इन काली - काली बादलों में ,
चमकता वो चांद निराला है ।
इन काले बादलों ने ही तो,
चान्द की चमक और खुबसूरती को निखारा है ।
की दिन की सुहानी और रूहानी रौशनी ने,
चान्द की चमक को छुपाया है ।
और इसके बाद भी लोग कहते हैं,
की तेरा रंग काला है ।
तेरा रंग काला है ।
चमकता वो चांद निराला है ।
इन काले बादलों ने ही तो,
चान्द की चमक और खुबसूरती को निखारा है ।
की दिन की सुहानी और रूहानी रौशनी ने,
चान्द की चमक को छुपाया है ।
और इसके बाद भी लोग कहते हैं,
की तेरा रंग काला है ।
तेरा रंग काला है ।
No comments:
Post a Comment